/ / पीपल के पेड़ बहुत फायदेमंद है, सेहत के लिए !

पीपल के पेड़ बहुत फायदेमंद है, सेहत के लिए !

पीपल के पेड़ को आदि समय से ही हिंदुओं द्वारा पूजा जाता है। लेकिन पीपल का पेड़ धार्मिक मान्यता के अलावा कई तरह की औषधीय गुणों से भी पूरी तरह भरपूर होता है। पीपल के पेड़ को पूरी तरह औषधीय गुणों का भंडार भी माना जाता है। इसके इस्तेमाल से अस्थमा, गुर्दे, कब्ज, पेट दर्द आदि गंभीर बीमारियों का पूरी तरह इलाज भी किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं पीपल के पेड़ के हैरान कर देने वाले सभी फायदे….

पेट दर्द – पीपल के पेड़ की तकरीबन 2-5 पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर अच्छी तरह मिश्रण बना लें। इस मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर दिन में 3-4 बार खाने से पेट दर्द में अत्यधिक राहत मिलती है।

अस्थमा – पीपल की छाल और पके हुए फलों का अलग-अलग पाउडर बनाकर उसे समान मात्रा में अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को दिन में 3-4 बार खाने से अस्थमा के रोग से पूरी तरह मुक्ति मिलती है।

त्वचा रोग – पीपल की कोमल पत्तियों को चबाने से त्वचा की खारिश और अन्य रोगों में बहुत अधिक फायदा होता है।

दाद खाज खुजली – 50 ग्राम पीपल की छाल की राख बनाकर, इसमें नींबू और घी मिलाकर इसका अच्छी तरह पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित अंगों पर लगाने से आपको तुरंत बहुत आराम मिलेगा।

फटी एड़ियां – फटी एड़ियों पर पीपल की पत्तियों का रस या उसका दूध लगाएं इससे यह गंभीर समस्या दूर हो जाएगी।

खून साफ करने के लिए – 1-2 ग्राम पीपल बीज पाउडर को शहद में मिलाकर रोजाना दो बार खाने से खून पूरी तरह साफ होता है।

यह भी पढ़ें –

सेहत के लिए कच्चे लहसुन का सेवन होता है लाभदायक, जानिए कैसे?

Loading...