
'आश्रम (Aashram)' फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने शेयर किया Video
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम (Aashram)' में बबीता का किरदार निभा रहीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने इस किरदार से फैन्स का दिल जीता है और काफी लोकप्रियता भी हासिल की है. त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिये फैन्स से जुड़ती भी हैं. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह खराब दिन को भी अच्छा बनाया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) के सुपरहिट गाने का भी इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें
Aashram: प्रकाश झा के कारण अनुरिता झा ने कहा 'कविता' के किरदार को 'हां', बोलीं- किसी के लिए भी यह बड़ी बात है कि...
Aashram Chapter 2 Review: कुछ नहीं बदला 'आश्रम' में, न बाबा, न कहानी आए हैं तो सिर्फ 'लड्डू'
बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज, यूं दिखा आस्था, अपराध और राजनीति का खेल- देखें Video
'आश्रम (Aashram)' फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दिन खराब गुजर रहा है? तो फिर सिर्फ जूबी डूबी!!!' इस तरह त्रिधा ने फैन्स को डांस थैरेपी लेने की सलाह दी है. त्रिधा चौधरी के इस वीडियो को लगभग 80 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) हाल ही में एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'आश्रम' में बबीता के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने शानदार अंदाज में इस किरदार को निभाया था. त्रिधा बंगाली, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह रणबीर कपूरऔर संजय दत्त की अगली फिल्म 'शमशेरा' में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह अमेजन प्राइम की सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में भी काम कर चुकी हैं.