/ / यूं रखें लम्बे समय तक सुरक्षित, बुके के फ्लावर्स को !

यूं रखें लम्बे समय तक सुरक्षित, बुके के फ्लावर्स को !

बुके देने का फैशन लंबे समय से चला आ रहा है। चाहे किसी भी तरह का फंक्शन हो शादी जन्मदिन या किसी भी तरह का त्यौहार हो बुके को एक शुभ प्रतीक माना जाता है। लेकिन इतने प्यार से दिए गए बुके के फूल बहुत जल्दी मुरझा जाते है। आज हम आपको बता रहे है इन फूलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स। इन्हे देर तक फ्रेश रखने के लिए ऐसे फूलों का चयन करें जो लंबे समय तक खिले रहें। सर्दियों में गुलाब का बुके ज्यादा चलन में रहता है क्योंकि यह एक सप्ताह तक फ्रेश रहता है। आइये जाने फूलों को फ्रेश रखने के टिप्स –

1 बुके के फूलों को किसी गहरे पॉट या डिब्बे में ठंडा पानी डाल के रखें।

2 बुके को कमरे में उस जगह ना रखें जहां धूप सीधी आती हो इन्हे छायादार जगह पर रखें।

3 फूलों को फूलदान में सजाने से पहले इन्हे 6-7 घंटे फ्रिज में रख दें। इससे इनकी लाइफ तीन गुना बढ़ जाएगी।

4 लंबे समय तक चलने वाले फूलों के साथ जल्दी मुरझाने वाले फूलों का कॉम्बिनेशन बनवाएं। जल्दी मुरझाने वाले फ्लावर दूसरे फूलों पर भी असर डाल देंगे।

5 फूलो की कमी भी सब्जियों के पास न रखें। फल व सब्जियों से एथिलीन गैस निकलती है जो फूलों को नुकसान पंहुचा सकती है।

यह भी पढ़ें-

जानिए हर रोज सुबह पीजिए खाली पेट पानी के फायदे !

Loading...