Shilpa Shetty ने मुंबई में खोला अपना नया रेस्तरां, फोटो शेयर कर बोलीं- यह तैयार है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई खूबसूरत फोटो शेयर की है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Shilpa Shetty ने मुंबई में खोला अपना नया रेस्तरां,  फोटो शेयर कर बोलीं- यह तैयार है...

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने Bastian chain का खोला अपना नया रेस्ट्रोरेंट,

खास बातें

  • शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के वर्ली में खोला नया रेस्तरां
  • शिल्पा शेट्टी की ब्लैक ड्रेस में फोटो हुई वायरल
  • शिल्पा के साथ डिनर डेट पर नजर आए जेनेलिया और रितेश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई खूबसूरत फोटो शेयर की है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी की यह फोटो वायरल होने के पीछ सबसे बड़ा कारण यह भी है क्योंकि इसके जरिए वह अपने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज भी शेयर करने जा रही है. शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुआ लिखा- ''यह तैयार है''. दरअसल, शिल्पा ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्तरां जो बॉलीवुड हस्तियों के हैंगआउट की जगह है ठीक उसी चेन का एक और रेस्तरां मुंबई के वर्ली में खोला है.

Bastian chain के इस नए रेस्तरां में शिल्पा ने पति के साथ मिलकर मेनू में दूसरे डिश भी शामिल किया है. इस खास अवसर पर उन्होंने अपने दोस्त जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को आमंत्रित भी किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा मुंबई में Bastian chain की को- ओनर है. 

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और जेनेलिया ने वर्ली स्थित बास्टियन रेस्तरां की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें आप रेस्तरां के अंदर की झलक देख सकते हैं. इस वायरल हो रही फोटो में शिल्पा ने ब्लैक कलर की कट-आउट टॉप और लेदर पैंट पहनी हुई हैं. 

Newsbeep

एक्ट्रेस जेनेलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- शिल्पा और राज बैस्टियन में एक खूबसूरत शाम के लिए थैंक्यू. सबकुछ बहुत अच्छा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


राज कुंद्रा भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा "एक शानदार शाम Bastian में शानदार कंपनी के साथ खाना. शिल्पा शेट्टी एक कामयाब बिजनेस वुमन है उन्होंन साल 2019 में बास्टियन हॉस्पिटैलिटी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की.वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी का अपना फिटनेस ऐप भी है और उन्होंने स्किन और हेयर केयर ब्रांड में भी निवेश किया है जिसका नाम Mamaearth है. काम के मामले में, शिल्पा शेट्टी को टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में बतौर जज भी देखा गया था. वही दूसरी तरफ 13 साल बाद सब्बीर खान की निकम्मा के साथ शिल्पा शेट्टी वापसी करने जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बेटे वियान और बेटी समिशा के माता-पिता है.