Aditya Narayan ने पत्नी श्वेता के साथ रिसेप्शन में किया रोमांटिक डांस, Video मचा रहा है धमाल

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) के रिसेप्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Aditya Narayan ने पत्नी श्वेता के साथ रिसेप्शन में किया रोमांटिक डांस, Video मचा रहा है धमाल

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) ने किया रिसेप्शन में रोमांटिक डांस

खास बातें

  • आदित्य नारायम और श्वेता अग्रवाल ने रिसेप्शन में किया रोमांटिक डांस
  • वीडियो में दिखा आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का जबरदस्त अंदाज
  • आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया था. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिला. बीते दिन आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का रिसेप्शन था, जिसमें भारती सिंह से लेकर गोविंदा और उनका पूरा परिवार शामिल था. रिसेप्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रिसेप्शन से जुड़े इस वीडियो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) की जोड़ी भी कमाल की लग रही है. वीडियो में जहां एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं तो वहीं आदित्य नारायण ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. रिसेप्शन के बीच दोनों रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका अंदाज वाकई जबरदस्त लग रहा है. बता दें कि आदित्य नारायण की बारात की तस्वीरें और वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. एक वीडियो में तो आदित्य नारायण बारात में अपने मम्मी पापा के साथ डांस करते हुए भी नजर आए थे. 

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) एक साथ फिल्म शापित में भी नजर आ चुके हैं. आदित्य ने श्वेता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि दोनों की मुलाकात 12 साल पहले हुई थी और वह दोनों करीब 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आदित्य नारायण ने मीडिया को दिये इंटरव्यू में बताया था कि कोविड-19 के कारण उनकी शादी में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. ऐसे में वह मंदिर में एक सिंपल शादी करेंगे. आदित्य नारायण के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर सिंगर और होस्ट अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है.