कर्नाटक में एक लाख छात्र निजी स्कूल छोड़ सरकारी विद्यालय पहुंचे, कोरोना काल में परिवार की माली हालत बिगड़ी

Karnataka Corona Lockdown Impact : कर्नाटक में बड़े छोटे तक़रीबन 20 हज़ार निजी स्कूल हैं. इनकी भी आर्थिक हालात खराब है, बड़े पैमाने पर बच्चों ने नाम कटवा लिया है. अभिभावक फीस दे नही पा रहे हैं.

कर्नाटक में एक लाख छात्र निजी स्कूल छोड़ सरकारी विद्यालय पहुंचे, कोरोना काल में परिवार की माली हालत बिगड़ी

Karnataka schools : कर्नाटक में कोरोना के कारण निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक हालत खराब

बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) में करीब एक लाख छात्रों ने निजी स्कूल (Private School) छोड़ सरकारी विद्यालयों में प्रवेश ले लिया है. कोरोना (Corona) काल में माली हालत बिगड़ने के बाद उनके परिवारों ने मजबूरी में ये निर्णय लिया है.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक के कम खर्च वाले प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले करीब एक लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों (Karnataka Government School) का रुख किया है. उनके माता-पिता की आमदनी कम हुई है और वे फीस अदा नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- "BJP मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं देगी टिकट, हिंदुओं में किसी भी समुदाय को दे सकते हैं" : कर्नाटक के मंत्री बोले

ऑटो ड्राइवर अनंत नायक अपने बेटे मिथुन को प्राइवेट स्कूल भेजते थे, लेकिन अब‌ उसका दाखिला सरकारी स्कूल में करवाना पड़ा. अभी डेढ़ से तीन हज़ार का पढ़ाई का खर्च वो नहीं उठा पा रहे हैं. कोरोना की वजह से आमदनी कम हुई तो इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. अनंत कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से हमारा धंधा मंदा है. स्कूल की फीस के साथ यूनिफॉर्म किताबों और कंप्यूटर लैब का खर्च इतना ज्यादा है कि उसके बूते के बाहर है. इसीलिए अब सरकारी स्कूल में अपने बेटे का दाखिला करवाया है.

20 हजार निजी स्कूलों पर भी मार
कर्नाटक में बड़े छोटे तक़रीबन 20 हज़ार निजी स्कूल हैं. इनकी भी आर्थिक हालात खराब है, क्योंकि बड़े पैमाने पर बच्चों ने नाम कटवा लिया है. अभिभावक फीस दे नही पा रहे हैं. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, 1 लाख के आसपास छात्रों ने छोटे बड़े निजी स्कूलों से नाम कटवाकर या तो सरकारी स्कूलों का रुख किया है या फिर  शहर या राज्य छोड़ कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं क्योंकि माता पिता के पास फीस देने के पैसे नही हैं.

Newsbeep

सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से खुश छात्र
शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि करीब 93 हजार के आसपास छात्रों ने निजी स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है. यहां की पढ़ाई से वो खुश हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में ऐसे छात्रों की संख्या और बढ़ेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


ऑनलाइन कक्षाओं के लिए भारी शुल्क क्यों
अभिभावकों को लगता है कि ऑनलाइन क्लासेज के लिए पहले की तरह भारी भरकम फीस क्यों दी जाए जबकि छात्र स्कूल जा नही रहे।. जबकि स्कूलों को टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी देनी है और रखरखाव का खर्चा अपनी जगह है. उनका कहना है कि ऐसे में फीस कम करना संभव नही है.