/ / हरदम स्किन बनी रहेगी जवां, कीजिए चावल का फेस पैक यूज !

हरदम स्किन बनी रहेगी जवां, कीजिए चावल का फेस पैक यूज !

 हमारी सेहत के लिए चावल बेहद फायदेमंद होता हैं, अगर हम चावल का फेस पैक यूज करेंगे तो इससे हरदम स्किन जवां बनी रहेगी। क्योंकि आजकल हर कोई खूबसूरत स्किन चाहता हैं।

लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती हैं। उम्र का असर उसके चेहरे पर दिखाई देने लगता हैं। जैसे चेहरे पर झुर्रियां और चमक कम होने लगती हैं। ऐसा होने पर घबराने या डरने की आवश्यकता नहीं हैं।

एक फेस पैक ऐसा हैं जो ना तो आपकी जेब के लिए भारी होगा और आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर देगा। चावल में एंटीआक्सीडेंंट के साथ विटामिन ई भी प्रचूर मात्रा में पाया जाता हैं।

जो आपके चेहरे पर आए काले धब्बों और झुर्रियों को खत्म कर स्किन में कसावट लाता हैं। चलिए आइये जानते हैं चावल के फेस पैक के बारे में..

-चलिए आपको बताते हैं चावल का फेस पैक बनाने के बारे में,,तो आप चावल का फेस पैक बनाने के लिए चार चम्मच चावल उबाल लीजिए। फिर उसको पानी से अलग कर लीजिए। फिर उसमें एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लीजिए। इन सब चीजों को मिक्स कर लीजिए।

-आप इस फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए। फिर चेहरे पर इस फेस पैक को लगाईये। जब फेस पैक सूख जाए तो इसको चेहरे से हटा दीजिए। चावल उबालते वक्त जो पानी आपने अलग किया था उससे चेहरे को धो लीजिए। इस फेस का यूज सप्ताह में एक बार कीजिए। कुछ ही सप्ताह में आपको फर्क नजर आने लगेग।

Loading...