/ / खतरनाक हो सकता है, नाई से गर्दन की मसाज करवाना !

खतरनाक हो सकता है, नाई से गर्दन की मसाज करवाना !

सामान्यतः लोगों को नाई के द्वारा सिर की मालिश और गर्दन चटकवाना बहुत पसंद होता है। अगर आप भी ऐसा करते है तो पूरी तरह सावधान क्योकि ये चंद पलों का आनंद आपके लिए अत्यधिक जानलेवा भी साबित हो सकता है या आपको जिंदगी भर के लिए पूरी तरह लकवा भी मार सकता है।

वर्तमान समय में डॉक्टरों के पास ऐसे कई केसेस आ चुके है। डॉक्टरों ने यह बताया कि नाईयों द्वारा गर्दन चटकवाने या मसाज करवाने से गर्दन के जोड़ों, मांसपेशियों और ऊतकों को बहुत अधिक नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि आम तौर पर इन लोगों को शरीर के अंगों की कोई खास समझ नहीं होती है।

ऐसा ही एक ताज़ा मामला कुछ दिन पहले भोपाल में सामने आया था जहां पेशे से किसान रहे हरनाम ने जब नाई से गर्दन की मसाज करवाई तो उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। नाई ने ठोड़ी पकड़कर हरनाम की गर्दन को जब तेज झटका दिया तो उनकी मेजर आर्टरी पूरी तरह दब गई और वह जमीन पर गिरकर वही तड़पने लगे। इससे पहले कोई कुछ समझता हरनाम की जान पूरी तरह जा चुकी थी। इसीलिए ऐसा कुछ करवाने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले।

Loading...