भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच 2 दिसंबर को खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएंगी।
JUST IN: The latest on David Warner's injury and another change to Australia's white-ball squad.@samuelfez | #AUSvIND https://t.co/CjsHskyvC4 pic.twitter.com/Hh9yCotAKu
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2020
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल, रविवार को खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे और अब वह लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। टी20 में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है।
Some bad news for Australia fans 🤕
David Warner has limped off the field after appearing to have hurt his groin while fielding in the second innings.#AUSvINDpic.twitter.com/8whmf2nEDD
— ICC (@ICC) November 29, 2020
टी20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला लिया हैं। बता दे वॉर्नर ग्रोइन स्ट्रेन से परेशान थे। भारतीय पारी के चौथे ओवर में उन्होंने डाइव लगाई थी, जिसके बाद उन्हें उठने में समस्या होने लगी थी। इसके बाद वॉर्नर मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैदान पर नहीं लौटे थे।