/ / INDvAUS: ODI और T-20 सीरीज से OUT हुए वॉर्नर, पैट कमिंस को मिली जगह

INDvAUS: ODI और T-20 सीरीज से OUT हुए वॉर्नर, पैट कमिंस को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच 2 दिसंबर को खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएंगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल, रविवार को खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे और अब वह लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। टी20 में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है।

टी20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला लिया हैं। बता दे वॉर्नर ग्रोइन स्ट्रेन से परेशान थे। भारतीय पारी के चौथे ओवर में उन्होंने डाइव लगाई थी, जिसके बाद उन्हें उठने में समस्या होने लगी थी। इसके बाद वॉर्नर मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैदान पर नहीं लौटे थे।

Loading...