अरबी को हम सब्जी के रूप में खाते है यह हम सभी जानते है। अरबी के पत्तो की सब्जी व पत्तो से बने पकोड़े खाना सभी लोगो को पसंद है। खाने के साथ साथ यह एक बहुत लाभदायक औषधि भी है। अरबी के पत्तो में विटामिन ए , बी , सी, कैल्सियम, पोटैशियम व एंटीबायोटिक तत्व प्रचूर मात्रा में पाए जाते है जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आइये जानते है अरबी के पत्तो के अन्य औषधीय लाभ –
1 जोड़ो के दर्द में दे राहत – अगर आप जोड़ो के दर्द से परेशान है तो आप नियमित रूप से अरबी के पत्तो का सेवन करें। इसके रोज़ाना सेवन से जोड़ो के दर्द में राहत मिलेगी।
2 ब्लड प्रेशर रखे कंट्रोल – अरबी के पत्तो में सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम प्रचूर मात्रा में पाए जाते है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते है ।
3 वजन कम करे – वजन को नियंत्रित रखने में अरबी के पत्ते काफी सहायक होते है। इसमें फाइबर मौजूद होता है जो हमारे मेटाबोलिज्म को एक्टिव रखता है जिससे वजन को नियंत्रित रखा जा सकता है।
4 आँखों के लिए है फायदेमंद – अरबी के पत्तो में विटामिन ए प्रचूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखो के लिए काफी फायदेमंद है। इससे आंखों का प्रकाश तेज़ होता है व आंखो की मांसपेशियां मजबूत बनती है।
5 पेट संबंधी समस्या करे दूर – यदि आप पेट से जुडी किसी समस्या से जूझ रहे है तो अरबी के पत्ते आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकते है।
अरबी के पत्तो को पानी में डंठल सहित पानी में उबाल लें । फिर इस पानी में थोड़ी मात्रा में घी मिलाकर कम से कम 3 दिनों तक रोज़ाना दिन में पीएं। पेट की समस्या से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें-