यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के कहर ने ली 4 की जान, बस-कार की जबरदस्त टक्कर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज (शनिवार) सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के कहर ने ली 4 की जान, बस-कार की जबरदस्त टक्कर

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रेटर नोएडा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज (शनिवार) सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार यूपी रोडवेज की बस में पीछे से जा घुसी. कार में कुल पांच लोग सवार थे. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत आगरा से नोएडा आने वाली लेन एक्सप्रेस वे पर एचपी पेट्रोल पंप के पास जीरो पॉइंट से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले एक इनोवा कार रोडवेज बस के पीछे से टकरा गई, जिसमें बैठे 5 व्यक्तियों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसको थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अस्पताल में एडमिट करा कर इलाज कराया जा रहा है. मृतकों का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Newsbeep

VIDEO: उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com