
IND vs AUS: विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की नजर रहेगी
नयी जर्सी और कोरोना काल में नये माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब से ही कुछ ही देर बाद पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उसे अपने ‘हिटमैन' रोहित शर्मा की कमी खलेगी. ताजा खबर यह है बीसीसीआई ने लेफ्टी सीमर सी. नटराजन कोवनडे टीम में शामिल किया है, लेकिन वह पहले वनडे मुकाबले की इलेवन से बाहर हैं. चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब आस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आयेगी. अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नामेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था.
Good morning! WE ARE BACK! Let's do this #TeamIndiapic.twitter.com/wTy517Gcfy
— BCCI (@BCCI) November 27, 2020