/ / पुरुष पा सकते है सॉफ्ट और मुलायम त्वचा, इन घरेलू उपायों को अपनाकर !

पुरुष पा सकते है सॉफ्ट और मुलायम त्वचा, इन घरेलू उपायों को अपनाकर !

पुरुष अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी के कारण अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते है। सूर्य की किरणे, प्रदूषण और मिटटी उनकी स्किन को काली बना देते है। जिसके चलते उनकी स्किन काफी खराब लगने लगती है। महिलाओं के मुताबिक़ पुरूषों की स्किन काफी टाइट होती है। ऐसे में बाजार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स उनके लिए अच्छे साबित नहीं होते जितने घरेलू उपाय होते हैं। खाली समय में पुरुष अपनी त्वचा पर निखार लाने के लिए इन चीज़ो का इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानें यहां –

पपीते का पेस्ट

पपीते के गूदे में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध मिला लें। फिर उसे अपनी स्किन पर करीब 10 मिनट तक अप्लाई करें। कुछ समय बाद फेस को पानी से साफ़ कर लें। ऐसा करने से डेड स्किन हट जाएगी और चेहरा खिल उठेगा। ऐसे सप्ताह में करीब तीन दिन तक करें।

दूध से बना नेचुरल पैक

स्किन पर कच्चे दूध को यूज़ करने से डेड स्किन समाप्त होने लगती है। चेहरे पर दूध लगाने से स्किन सॉफ्ट और शाइनी होने लग जाती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के बंद पोर्स खुल जाते हैं। दूध का यूज़ करने के लिए आप एक बाउल में कच्चा दूध लें और रूई से उसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट उसे ऐसा ही रहने दें। फिर पानी से फेस धो लें। बहुत जल्द आप सॉफ्ट और चमकदार स्किन पा सकेंगे।

केले का पेस्ट

पुरुषो की स्किन के लिए केले का पेस्ट बहुत कारगर साबित होता है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के लिए आप केले में हल्का सा गुलाब जल मिला लें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ समय के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स, पिंपल गायब हो जाएंगे।

मुलतानी मिट्टी है लाभदायक

पुरूषों की स्किन में निखार लाने के लिए मुलतानी मिट्टी का फेस पैक काफी फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिला लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। फिर करीब 15 मिनट बाद फेस को पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगेगी।

पुदीने से बना फेसपैक

नेचुरल तत्वों से भरपूर पुदीने का पेस्ट हैल्थ के लिए कारगर साबित होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लो करने लगता है। पुदीने में हल्की सी हल्दी डाल लें और अच्छे से मिक्स कर ले। फिर इसे अपनी स्किन पर करीब 15 मिनट तक अप्लाई करें। कुछ समय बाद फेस को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इस फेस पैक को अप्लाई करने से आप जवान दिखने लगेंगे।

धूम्रपान, शराब और तीखे खाने को कहे “ना” । स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जूस का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

सेहत के लिए, फूलगोभी है अत्यंत फायदेमंद !

Loading...