
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने शेयर किया वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों मालदीव में हैं और समुद्र तथा हसीन नजारों का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा अपनी मालदीव वेकेशंस के बारे में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से लगातार अपडेट दे रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समुद्र में बहुत ही मजे के साथ तैर रही हैं. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को गोता लगाते हुए देखा जा सकता है और इसके अलाव इस वीडियो (Video) में खूबसूरत और प्यारी सी लाइफ को भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Sonakshi Sinha ने पूल किनारे रेड आउटफिट में दिया पोज, Photos में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज
Sonakshi Sinha मालदीव में बीच समुद्र में कुछ यूं कर रही हैं चिल, Photo शेयर कर लिखा- आप मेरा विश्वास करेंगे...
सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव पहुंचकर बीच पर यूं किया एंजॉय, Video में दिखा एक्ट्रेस का जबरदस्त अंदाज
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने समुद्र में गोते वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब मैं कहती हूं कि मैं पानी बेहद खुश हूं तो इसके मायने हैं.' सोनाक्षी सिन्हा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इसको लाइक भी किया है. इस तरह सोनाक्षी सिन्हा का अंदाज खूब सराहा जा रहा है.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 2010 में 'दबंग' फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. सलमान खान के साथ उनकी फिल्म सुपरहिट रही थी. सोनाक्षी सिन्हा की आखिरी रिलीज फिल्म भी 'दबंग 3' है. सोनाक्षी की अगली फिल्म अजय देवगन और संजय दत्त के साथ 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' है. फिल्म को अभिषेक दूधैया ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.