
कृति सैनन (Kriti Sanon) का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रिपोर्टों के मुताबिक कृति सैनन के पास पांच फिल्में हैं, जिनके जरिये वह दर्शकों के दिलों जीतने के लिए आएंगी. लेकिन फिल्में अभी रिलीज होने में कुछ समय है तो कृति सैनन अपने ग्लैमरस अंदाज से जरूर फैन्स का दिल जीत रही हैं. यही नहीं, ग्लैमरस अंदाज के साथ ही कृति सैनन (Kriti Sanon) अपनी कलम का जादू भी दिखा रही हैं और इंग्लिश कविताओं के जरिये फैन्स के दिलों को छूने की कोशिश कर रही हैं.
कृति सैनन (Kriti Sanon Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट करवा रही हैं. कृति सैनन के इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स उन्हें लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. यही नहीं, कृति सैनन ने इसी फोटो शूट की एक तस्वीर पहले शेयर की थी, जिसके साथ एक कविता भी पोस्ट की थी. इस कविता पर एक्टर आयुष्मान खुराना ने इमोजी के जरिये कमेंट भी किया था.
कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्मों की बात करें तो इसमें 'मिमी' शामिल है जिसमें वह सरोगेट का रोल निभा रही हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' में भी काम कर रही हैं. हाल ही में वह चंडीगढ़ में दिनेश विजन की एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स हैं.