पपीते के पत्तो में ऐसे बहुत से औषधीय गुण पाए जाते है जिनके इस्तेमाल से आपके शरीर के बहुत से रोग दूर हो सकते है। इसमें कैल्सियम, विटामिन ए, बी, सी, डी और इ जैसे तत्व मौजूद होते है।
पपीते के पत्तो के सेवन से आप विभिन्न प्रकार के रोग जैसे कैंसर, शुगर, डेंगू , हार्ट की बीमारियां आदि से छुटकारा पा सकते है आपकी इम्युनिटी अथवा रोग सहन करने की क्षमता भी मजबूत होती है। इसकी पत्तियों के रस को पीने से प्लेटलेट्स काउंट बढ़ता है जो डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करता है। आज हम आपको बताते है कि पपीते के पत्तो का रस किन रोगों से आपको दूर रख सकता है व कैसे ये आपके लिए लाभदायक साबित होता है।
1 डेंगू से लड़ने में मदद करे – डेंगू वायरस के अटैक के कारण आपकी बॉडी का प्लेटलेट्स काउंट गिरने लगता है। ऐसे में यदि आप रोगी को पपीते की पत्तियों का सेवन कराएं तो यह प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने में व ब्लड क्लॉट्स जमने पर रोक लगाने में सहायता करता है।
2 इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करे – पपीते की पत्तियों में पाए जाने वाले औषधीय गुण वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में मदद करते है जिससे सर्दी, जुकाम जैसे रोगो को दूर रखा जा सकता है।
3 पेट साफ रखे – इसकी पत्तियों के सेवन से आपका पेट साफ रहता है व भूख न लगने की मुसीबत से छुटकारा मिलता है। आप इसका सेवन चाय के रूप में कर सकते है।
4 पिम्पल्स दूर करे – पापीते के पत्तियों को सुखाकर उसे पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले।
5 मलेरिया से लड़ने में मदद करे – पपीते की पत्तियां मलेरिया जैसी घातक बीमारी से लड़ने में फायदेमंद होती है। इसके रस के सेवन से मलेरिया होने की संभावना कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें-