
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के वीडियो पर दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने किया कमेंट
बेशक कोरोना काल चल रहा है, लेकिन बॉलीवुड की अधिकतर हस्तियां या तो काम की वजह से बाहर है, या फिर रिलैक्स करने के लिए. ऐसा ही कुछ बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ भी है. बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रकति के हसीन नजारों के बीच इत्मिनान के साथ नजर आ रही हैं. यही नहीं, उनके हाथ में कुल्हड़ है और जिसमें गर्मागर्म चाय है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के इस वीडियो में बॉलीवुड की कई हस्तियां कमेंट कर रही हैं, और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी इस पर इमोज के साथ कमेंट किया है.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने प्राकृतिक नजारों वाले इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शानदार नजारों के बीच वॉक...हसीन मौसम...खूबसूरत फूल और साथ में गर्म चाय...' जिस तरह के प्राकृतिक नजारे इस वीडियो में देखने को मिल रहे हैं, उसे देखकर इस कोरोना काल में खुद घर पर रोकना आसान नहीं होगा. वीडियो बनाते हुए बिपाशा बसु चाय की चुस्कियां भी ले रही हैं, जो सोने पर सुहागा जैसा है. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने इस पर हार्ट वाली इमोजी बनाकर कमेंट किया है. वहीं, एक्टर आफताब शिवदासानी ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'प्रकृति से बेहतरीन थेरेपी दूसरी कोई नहीं हो सकती है.'