/ / अगर आप करते है हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल तो जरूर पढ़े यह खबर

अगर आप करते है हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल तो जरूर पढ़े यह खबर

सभी लड़कियों की सुंदरता की सबसे बड़ी और अहम समस्या होती है अनचाहे बाल। क्योंकि बार-बार वैक्सिंग कराना कतई मुमकिन नहीं होता और ये बाल अगर बहुत छोटे हो तो इन्हें वैक्सिंग से निकालना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। वैसे तो अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। लेकिन इसके कई सारे साइड इफेक्ट भी होते हैं जो आपकी त्वचा को बहुत अधिक नुकसान पहंचा सकते हैं। तो आइये जानते इनके बारे में……

त्वचा में जलन – लड़कियों की त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है। हेयर रिमूवल लगाने के बाद अकसर त्वचा पर बहुत ही तेज जलन होने लगती है। इस जलन से बचने के लिए प्रभावित त्वचा को अवश्य ही ठंडे पानी से धो लें।

सनबर्न की आशंका – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद तेज धूप में कभी न निकले। इससे सनबर्न होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है और कई बार इसके प्रयोग से खुजली और रैशेज जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है। और इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है।

अच्छे ब्रांड की क्रीम का करें इस्तेमाल – वर्तमान समय में बाजार में कई तरह की सस्ती हेयर रिमूवल क्रीम आसानी से उपलब्ध हैं। जिसमें कैमिकल अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए त्वचा का ख्याल रखना है तो थोड़ी महंगी ही सही लेकिन ब्रांडेड क्रीम का उपयोग करें।

त्वचा में कालापन – हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें की जैसा क्रीम के पैकेट में निर्देश दिया गया है उतने ही समय के लिए इसे त्वचा पर लगाएं, बहुत ज्यादा देर तक इसे त्वचा पर कभी न लगाएं या फिर जल्दी- जल्दी इसका उपयोग कतई न करें। इससे आपकी त्वचा पूरी तरह से काली पड़ सकती है।

Loading...