/ / अपनाये ये आसान उपाय, प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए !

अपनाये ये आसान उपाय, प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए !

महिलाओ के लिए प्रेग्नेंसी का समय बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण समय होता है। शारारिक संबंध बनाने के बाद महिलाओ के दिमाग में यह बाते हमेशा से चलती रहती है की कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं है। इसका पता लगाने के लिए महिलाये किट वगैरह का इस्तेमाल खूब करती है। लेकिन अब प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए आपको किट की कोई आवश्यकता नहीं होगी। प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसे जांचने के लिए घर में रखी ये चीजें विकुल पर्याप्त हैं…

टूथपेस्ट से टेस्ट – टूथपेस्ट एक कटोरी में लें। उसमें अपना यूरीन डालें। कुछ मिनट बाद टूथपेस्ट झागदार दिखता है और पूर्ण्तः नीला रंग हो जाता है, तो प्रेग्नेंट हो सकती हैं।

चीनी से टेस्ट – चीनी में यूरीन मिलाएं। चीनी घुलने की जगह गुच्छों में हो जाए, तो टेस्ट पॉजिटिव है। अगर घुल जाए, तो नेगेटिव है।

यूरीन से टेस्ट – कांच के एक गिलास में यूरीन डालें। कुछ देर बाद यूरीन पर सफेद परत बन जाए, तो टेस्ट विल्कुल पॉजिटिव है।

साबुन से प्रेग्नेंसी टेस्ट – साबुन और यूरीन मिलाएं। अगर बुलबुले बनते हैं, तो समझें टेस्ट पॉजिटिव है।

यह भी पढ़ें-

अवश्य बरतें यह सावधानी, शारीरिक संबंध बनाने के बाद !

Loading...