
बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए विजय कुमार सिन्हा (फाइल फोटो)
बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. विधानसभा अध्यक्ष (Bihar Assembly Speaker) पद के लिए एनडीए ने विजय कुमार सिन्हा जबकि महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया. एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के पक्ष में 126 सदस्य हैं जबकि विपक्ष में 114 वोट पड़े. विजय कुमार सिन्हा अगले विधानसभा अध्यक्ष होंगे. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि गुप्त मतदान की अध्यक्ष पद के चुनाव में कोई प्रक्रिया नहीं है.
विजय सिन्हा को अध्यक्ष की कुर्सी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ-साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ले गये. ये सदन की परंपरा होती हैं.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "लालू प्रसाद की साज़िश को NDA ने नाकाम कर दिया. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा के निर्वाचित होने पर बधाई."
लालू प्रसाद की साज़िश को NDA ने नाकाम कर दिया ।बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री विजय कुमार सिन्हा के निर्वाचित होने पर बधाई ।@ZeeBiharNews@News18Bihar@ANI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
BJP ने कयासों और अटकलों को दरकिनार करके विजय कुमार सिन्हा को बनाया उम्मीदवार
एनडीए में सत्ता के बंटवारे में इस बार विधानसभा अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में आया. भारतीय जनता पार्टी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की मंगलवार को घोषणा की. माना जा रहा है कि चूंकि भाजपा ने दो उप मुख्यमंत्री में से एक अति पिछड़ा समुदाय और दूसरा पिछड़ी जाति से बनाया था इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद अगड़ी जाति के विधायक को देने पर पार्टी में सर्वसम्मति बनी है.