महिला से छेड़खानी का आरोपी सेना का रिटायर्ड कैप्टन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 65 साल के एक सीरियल मोलेस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेना में कैप्टन के पद पर रह चुका है. उसकी ग्रेटर नोएडा, कानपुर और नागपुर में सि‍क्युरिटी एजेंसी है और उसका दिल्ली के ग्रीन पार्क में एक पेट्रोल पंप है.

महिला से छेड़खानी का आरोपी सेना का रिटायर्ड कैप्टन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने 65 साल के एक सीरियल मोलेस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेना में कैप्टन के पद पर रह चुका है. उसकी ग्रेटर नोएडा, कानपुर और नागपुर में सि‍क्युरिटी एजेंसी है और उसका दिल्ली के ग्रीन पार्क में एक पेट्रोल पंप है.

Newsbeep

 दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक आरोपी का नाम सुरेंद्र कुमार त्रेहान है जो ग़ाज़ियाबाद में रहता है. उसे कोर्ट ने छेड़खानी के एक मामले में 2 साल पहले भगोड़ा घोषित कर दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह की टीम ने उसे एक सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने पेट्रोल पंप में काम करने वाली एक महिला के साथ छेड़खानी की थी जो मामला सफदरजंग इनक्लेव थाने में दर्ज हुआ था. उसी मामले में 2 साल पहले उसे कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया गया था. पहले भी वो छेड़खानी की 2 वारदात को अंजाम दे चुका है.