
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने 65 साल के एक सीरियल मोलेस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेना में कैप्टन के पद पर रह चुका है. उसकी ग्रेटर नोएडा, कानपुर और नागपुर में सिक्युरिटी एजेंसी है और उसका दिल्ली के ग्रीन पार्क में एक पेट्रोल पंप है.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक आरोपी का नाम सुरेंद्र कुमार त्रेहान है जो ग़ाज़ियाबाद में रहता है. उसे कोर्ट ने छेड़खानी के एक मामले में 2 साल पहले भगोड़ा घोषित कर दिया था.
फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह की टीम ने उसे एक सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने पेट्रोल पंप में काम करने वाली एक महिला के साथ छेड़खानी की थी जो मामला सफदरजंग इनक्लेव थाने में दर्ज हुआ था. उसी मामले में 2 साल पहले उसे कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया गया था. पहले भी वो छेड़खानी की 2 वारदात को अंजाम दे चुका है.