/ / अपनाए ये घरेलू उपाय और चुटकियों में पाएं कोमल और मुलायम हाथ !

अपनाए ये घरेलू उपाय और चुटकियों में पाएं कोमल और मुलायम हाथ !

साफ़ और मुलायम हाथ पाना हर किसी की ख्वाइश होती है। आज के समय में बहुत कम लोग अपने हाथ पैर की तरफ ध्यान देते हैं। गर्मियों के दिनों में तेज़ धूप की वजह से हाथ काले पड़ने लगते है। रूखे हाथ होने की समस्या अकसर सर्दियों के दिनों में होती है। आज हम आपको बता रहे है घरेलु नुस्खे जिनको अपनाकर आप रूखे हाथों की समस्या को दूर कर सकेंगे। आइए जानें यहां –

यूज़ करे फिंगरनेल ब्रशेज

हाथो को साफ़ सुथरा व मुलायम बनाने के लिए फिंगरनेल ब्रशेज का यूज़ करें। इसका इस्तेमाल करके आप नाखुनो को अच्छी की देखभाल आसानी से कर सकते है। फिंगरनेल ब्रशेज का यूज़ वीक में 2 बार अवश्य करें। इसका यूज़ करके आपके नाखूनों के नेचुरल कर्व आने लगेंगे और साथ ही हाथ रूखे नहीं होंगे।

मेनिक्योर करवाएं

रूखे हांथों की समस्या को दूर करने के लिए आप मेनिक्योर हर महीने करवाएं। ऐसा करने से हाथ चमक उठेंगे। साथ ही हाथ की गंदगी और कालापन भी दूर हो जाएगा।

नींबू का रस और चीनी का पेस्ट लगाएं

अपने हाथों को शाइनी व मुलायम बनाने के लिए नींबू का रस और चीनी का मिक्सचर अप्लाई करें। ये पेस्ट अपने हाथ में करीब पांच मिनट तक लगा के रखें। कुछ देर बाद हाथों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से आपको बहुत फर्क दिखाई देगा।

अप्लाई करें टमाटर का रस

हाथों को कोमल बनाने के लिए टमाटर का रस लगाना बहुत फायदेमंद होता है। रूखे हाथों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक टमाटर, ग्लिसरीन और नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को अपने हाथों पर करीब 5 मिनट के लिए लगाएं। थोड़ी देर बाद अपने हाथ वॉश कर लें।

नींबू व बेसन का मिक्सचर यूज़ करें

नींबू व बेसन का पेस्ट हाथों को मुलायम बनाने के लिए अवश्य करें। नींबू और बेसन का मिक्सचर तैयार कर ले। इस मिक्सचर को अपने हाथों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके हाथों का रूखापन समाप्त हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें-

करी पत्ते के सौंदर्य लाभ जानकर हो जाएंगे हैरान !

Loading...