यह बात हम सभी लोग जानते है की शराब का सेवन करने से स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। क्योकि इसके अधिक सेवन से लिवर और किडनी पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। लेकिन क्या आप यह बात जानते है की शराब को शरीर पर लगाने से कई गंभीर बीमारियों से निजात मिलती है। तो आइये जानते है इसके बारे मे….
# ऐल्कोहॉल का ये बेहतरीन उपाय ऐंठन और मांसपेशियों में दर्द के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप पेट दर्द का इलाज करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, तो आपको नाभि पर कुछ दबाव करने की जरूरत हो सकती है।
किस तरह करें इसका इस्तेमाल –
एक कॉटन के टुकड़े को शराब में अच्छी तरह भिगोकर अपनी नाभि पर रखें। यदि नाभि के चारों ओर कट या दाने हैं, तो शराब का प्रयोग कतई न करें क्योंकि इससे जलन हो सकती है।
शराब कितनी होनी चाहिए?
दो बड़ी चम्मच शराब लें और कॉटन की एक छोटी बॉल पूरी तरह भिगोकर नाभि और बेली बटन पर रखें। तकरीबन 10-20 मिनट के बाद कपास हटा दें।