
ठाणे में मनसे नेता की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई से सटे ठाणे (Thane) के राबोडी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति का नाम जमील शेख है और वह राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पदाधिकारी थे. हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि जमील मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे हैं और उनके ठीक पीछे एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार हैं. बिस्मिल्लाह होटल के पास जैसे जमील की मोटरसाइकिल धीमी होती है पीछे की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा शख्स 2 फायर करता है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक निशाना चूक गया, लेकिन दूसरी गोली सीधे सिर में जा लगी और जमील नीचे गिर गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात को हालांकि पुलिस पहले एक्सीडेंट बताती रही. पुलिस का कहना था कोई चश्मदीद नहीं है और लोगों ने उन्हें सिर्फ गिरते देखा था, लेकिन जब सीसीटीवी की तस्वीर सामने आ गई तब सब कुछ साफ हो गया.
परिवार वालों का आरोप है कि जमील शेख पर 2014 में भी जानलेवा हमला हो चुका है. इलाके के ही एक नगरसेवक पर इस बार भी शक जाहिर किया गया है. आरोप है कि जमील हमेशा उसके अवैध कामों और भ्रष्टाचार को उजागर करते रहते हैं इसलिए उसने हत्या करवाई होगी.
दिल्ली की नंदनगरी में बीजेपी नेता और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या
परिवार का ये भी आरोप है कि ज्यादातर अस्पतालों के कोविड अस्पताल हो जाने की वजह से उन्हें जख्मी जमील को लेकर 3 अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े, जिससे खून ज्यादा बह गया और उनकी मौत हो गई.