पंचकुला: स्वास्थय विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से चार दिसंबर तक जिले में विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विश्व पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक चलना है । द्वितीय चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत सिविल अस्पताल पंचकुला में प्रति कार्य दिवस पर नसबंदी के ऑपरेशन किए जा रहे है व एसडीएच कालका में 1.12.2020 को व सीएचसी रायपुररनी में 4.12.2020 सर्जन द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सनेह सिंह ने बताया की मोबिलाइजेशन सप्ताह के दौरान योग्य दंपती से संपर्क कर पुरुष नसबंदी के विषय में फैली भ्रांतियों को दूर कर प्रेरित करना है । दूसरे सप्ताह में नसबंदी करने और परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने आदि के कार्य किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरुष को सरकार की ओर से 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है । यह रकम लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचती है । प्रेरक को भी 300 रुपये प्रति केस प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस अंतराल में महिलाओं के नसबंदी आपरेशन भी चलते रहेंगे। पखवाड़े के दौरान चलने वाली गतिविधियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरा किया जाएगा। पुरुष नसबंदी की विशेषताएं -कोई टांका-चीरा नहीं और सर्जरी के बाद केवल दो घंटे में उन्हें छुट्टी दे दी जाती है। वह अपने दैनिक कार्य नियमित कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।