मुल्तानी मिटटी बालो के लिए बहुत ही लाभदायक है। प्राचीन काल से इसका प्रयोग बालों की हर परेशानी को दूर के लिए किया जाता है। आप भी यदि बालो की किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे है और बाज़ार में बिकने वाले तमाम उत्पादों इस्तेमाल से ऊब गए हो मुल्तानी मिटटी आपके बालो की समस्या को दूर करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक इलाज है और इसका किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। आइए जानते है बालो को घना, मुलायम व कोमल बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी को किस तरह प्रयोग में लाएं –
1 रूखे बालों के लिए ऐसे करें प्रयोग – रुखे बालो की समस्या दूर करने के लिए आप चार चम्मच मुल्तानी मिटटी में आधा कप दही, आधा कप नीबू और दो चम्मच शहद अच्छे से मिलाकर इसका लेप बना लें। अब इस लेप को बालो में बीस मिनट लगाकर इसे छोड़ दें। बीस मिनट बाद बालो को शैम्पू से अच्छे से धो लें। रूखे बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
2 दो मुंह के बालो की समस्या दूर करे – दो मुंह बालो की समस्या दूर करने के लिए सबसे बालो को तेल लगाकर छोड़ दें। सुबह मुल्तानी मिट्टी मे थोड़ा सा दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालो की जड़ो में अच्छे से लगाएं । जब पेस्ट सूख जाएं तो ठंडे पानी से इसे धो लें। दो मुंहे बालो की समस्या जल्दी ही दूर हो जाएगी।
3 बालो की स्ट्रेटनिंग के लिए – स्ट्रेट बाल आज हर लड़की की पहली पसंद है। बालो को नेचुरल तरीके से सीधा करना हो तो मुल्तानी मिटटी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए एक कप मुल्तानी मिटटी ले। इसमें 5-6 चम्मच चावल का आता व एक अंडा फोड़कर डाल दें। इन चीज़ो को अच्छे से मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। इस मिक्सचर को बालों में लगाकर कंघी से बालों को सीधा करते जाएं। जब मिश्रण पूरी तरह से सूख जाए तब बालों को अच्छे से शैम्पू कर लें। इस प्रक्रिया से आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें-