अधिकतर लोग आज के समय के अपनी स्किन और बालो पर ध्यान दे देते है परन्तु अपने दांतो पर नहीं देते। गलत खान पान और शरीर पर ध्यान नहीं देने की वजह से ही दांत अकसर पीले होने लगते है। पीलेपन की वजह से मुंह से बदबू भी आने लगती है। आज हम आपको बता रहे है कुछ घरेलू नुस्खे जिनको अपनाकर आप दांतों के पीलेपन से छुटकारा पा सकते है। आइए जानें यहां –
बेंकिंग सोडा इस्तेमाल करें
दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए बेंकिंग सोडा यूज़ करें। बेकिंग सोडा में हल्का सा नमक व पानी डाल लें और करीब 2 मिनट तक अपने दांतों को रगड़े। ऐसा वीक में दो – तीन बार करने से दांत चमकने लगेंगे।
स्ट्राबेरी लगाएं
स्ट्रॉबेरी दांतों के पीलेपन से निजात दिलाने में बहुत लाभदायक होती है। स्ट्रॉबेरी का पेस्ट तैयार कर लें और उसे रोज़ाना अपने दांतों पर नियमित अप्लाई करें। रोज़ाना स्ट्रॉबेरी लगाने से दांत चमक उठेंगे।
तुलसी का करें यूज़
तुलसी मुंह और दांत की बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से दांतों का पीलापन आसानी से दूर हो जाता है। धूप में तुलसी के पत्तों को सुखा लें और फिर इसका पाउडर अपने दांतो पर लगाएं। ऐसा करने से बहुत फायदा मिलेगा।
नमक है फायदेमंद
दांतो के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए नमक का इस्तेमाल दांतों पर अवश्य करें। इसमें हल्का सा चारकोल मिला लें। आपको बहुत फर्क महसूस होगा। दांत चमक उठेंगे।
नीम का इस्तेमाल
दांतो के लिए नीम काफी कारगर साबित होता है। नीम का इस्तेमाल दांतों के लिए प्राचीन काल से होता आ रहा है। इसमें नेचुरल एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण मौजूद होते है जिसकी वजह से दांतों की बीमारी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-