
ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घर से गांजा (Weed) बरामद होने के सिलसिले में रविवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मुंबई की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हर्ष लिंबाचिया को 15 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया जबकि भारती को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें
कोर्ट के सामने पेश करने से पहले भारती सिंह और हर्ष को रविवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था. NCB की मुंबई शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ ड्रग्स सेवन के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
एनसीबी की पूछताछ में शनिवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजा (Weed) लेने की बात स्वीकारी थी. एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा (Weed) भी मिला था.