
घाट के आस-पास पुलिसबल तैनात है.
दिल्ली में जहां हर साल यमुना किनारे बने छठ घाटों पर ज़बरदस्त भीड़ रहती थी वहां इस बार घाट सुनसान पड़े हैं. दरअसल दिल्ली सरकार ने इस बार दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी है और दिल्ली के तमाम छठ घाटों पर दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवानों को तैनात कर दिया है ताकि लोग घाटों पर न पहुंच पाएं.
यह भी पढ़ें
इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के कोविड अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने अस्पताल से 50 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather : पिछले 14 सालों में आज सबसे ठंडी रही नवंबर की सुबह, जल्द चल सकती हैं सर्द हवाएं
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''डीडीयू के डॉक्टर और मेडिकल डायरेक्टर से बात हुई है. इस अस्पताल में अभी 50 आईसीयू बेड हैं COVID के जिन्हें अब 100 किया जाएगा. आईसीयू बेड की थोड़ी कमी पड़ रही है यही वजह है कि अब हम एक-एक अस्पताल में जाकर आईसीयू बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ का काफ़ी सहयोग मिल रहा है.''
केंद्र सरकार से मिलने वाले 750 आईसीयू बेड पर CM केजरीवाल ने कहा, ''वो अभी मिले नहीं है. होम मिनिस्टर ने कहा था कि सोमवार शाम तक 250 बेड आ जाएंगे और 250 बेड मंगलवार शाम तक आ जाएंगे. 500 बेड वेंटिलेटर के साथ और 250 बेड बिना वेंटिलेटर के टोटल 750 बेड कहे थे, लेकिन अभी हम इंतजार ही कर रहे हैं. मेरा उनसे निवेदन भी है कि अभी थोड़ी इमरजेंसी है जितना जल्दी वो कर देंगे तो ठीक रहेगा.''
बिना मास्क वालों पर 2000 का फ़ाइन पर अरविंद केजरीवाल कहा, ''आज LG से बात हुई है. बहुत सारे लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो नियमों को फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं, ऐसे मे लोगों के मन में डर बिठाने के लिये ये फ़ाइन 500 से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया है.''