
प्रतीकात्मक तस्वीर
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 6,608 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 8,775 मरीज ठीक भी हुए, जबकि 118 लोगों की मौत हुई. बीते 24 घंटे में 23,507 RT-PCR टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में टेस्ट 62,425 (RT-PCR - 23,507, एंटीजन -38,918) हुए. दिल्ली में अब तक हुए कुल 57,15,516 टेस्ट हो चुके हैं. कोरोनावायरस के अब तक कुल मामले 5,17,238 हो चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 4,68,143 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 8159 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब इन 5 नियमों के उल्लंघन पर होगा ₹2000 का चालान
दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों के आंकड़े -
रिकवरी रेट- 90.5%
एक्टिव मरीज़- 7.91%
डेथ रेट- 1.58%
पॉजिटिविटी रेट- 10.59%
एक्टिव मामले- 40,936
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि कोई बाजार बंद हो. उन्होंने बाजार संघों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे उन लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराएं , जो इन्हें नहीं पहन रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के दौरान शहर में कोविड-19 मामलों में कमी लाने के लिये भी उनका सहयोग मांगा.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मैंने उनकी चिंताओं को दूर किया, सरकार कोई बाजार बंद नहीं करना चाहती. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई बाजार में मास्क नहीं पहन रहा है तो बाजार संघ उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया कराएंगे. सभी दुकानों को भी मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिये कहा जाएगा.''