DU OBE Results: हाई कोर्ट ने DU से कहा- कोर्स के हिसाब से दें ओबीई परिणाम की जानकारी

DU OBE Results: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से उन पाठ्यक्रमों की जानकारी मांगी, जिनकी ओपन बुक परीक्षा का परिणाम (Open Book Examination) आ गया है और यह भी पूछा की बाकी पाठ्यक्रमों के परिणाम कब तक आएंगे.

DU OBE Results: हाई कोर्ट ने DU से कहा- कोर्स के हिसाब से दें ओबीई परिणाम की जानकारी

अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रम के हिसाब से ओबीई परिणाम की जानकारी मांगी है.

नई दिल्ली:

DU OBE Results: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से उन पाठ्यक्रमों की जानकारी मांगी, जिनकी ओपन बुक परीक्षा का परिणाम (Open Book Examination) आ गया है और यह भी पूछा की बाकी पाठ्यक्रमों के परिणाम कब तक आएंगे. विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा अगस्त में ली थी. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय पांच दिन में हलफनामा देकर बताएं की किन पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम आ गए हैं और किनके अभी तक नहीं घोषित हुए हैं. यह भी बताएं कि बाकी परीक्षाओं के परिणाम कब तक आएंगे.'' 

Newsbeep

उच्च न्यायालय कई छात्रों की अर्जी पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगस्त में हुई अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं और इस कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया है कि वे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन विश्वविद्यालय ने उन्हें अनुपस्थित दिखाया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अदालत ने विश्वविद्यालय से इस मुद्दे पर भी ध्यान देने और 25 नवंबर से पहले हलफनामा दायर करने को कहा है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय करते हुए डीन, परीक्षा प्रोफेसर डी. एस. रावत को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा है. न्यायाधीश ने कहा, ‘‘अब हमें फिर से सबकी निगरानी करनी होगी.''
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)