गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 पंचकुला मे लगाया गया वर्चुअल कानून जागरूकता शिविर

पंचकुला: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 पंचकुला मे  एक  वर्चुअल कानून  जागरूकता शिविर लगाया गया   जिसमें एडवोकेट जी. पी  भनोट   ने सी. जी. ऍम  संप्रीत कौर , Panchkula के आदेशानुसार स्कूल के  बच्चों को  हमारे देश के प्रति कर्तव्यों के बारे मे जागरूक किया   व बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे बताया  दहेज जैसे अपराधो को रोकने के लिए क्या क्या स्टेप्स लेने चाहिए   और छुआछूत जैसे  अपराधों को रोकने की अपील की और   स्कूल के बच्चों को GOOD TOUCH & BAD TOUCH और फंडामेंटल ड्यूटी, NGT, COVID 19 के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और | इस मौके   पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल, टीचर्स, बच्चों ने  कानून  के द्वारा मिलने वाली मुफ़्त सहायता की सराहना की जो भारतीय सविंधान की वजह से सम्भव हो पाया | लगभग 350 विद्यार्थियों ने कानूनी जागरूकता शिविर  मे भाग लिया

Leave a Reply