Happy Chhath Puja 2020: छठ पर्व पर इन मैसेजेस से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja 2020: छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है.

Happy Chhath Puja 2020: छठ पर्व पर इन मैसेजेस से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2020: छठ पर्व पर इन मैसेजेस से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja 2020: छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया (Chhathi Maiya) की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. सबसे पहले नहाए-खाए, फिर खरना और आखिर में शाम और सुबह का सूर्य को अर्घ्य. लंबे चलने वाले इस त्योहार को पूरा परिवार साथ धूम-धमाके से मनाता है. साथ ही, खास छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी. अगर आप भी छठी मइया के पर्व को मना रहे हैं तो यहां दिए गए मैसेजेस के एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई जरूर दें. 

Chhath Puja 2020: कल से छठ पर्व शुरू, जानिए शुभ मुहूर्त और छठी मइया के बारे में खास बातें

Happy Chhath Puja 2020 Wishes and Messages in Hindi

qil351j

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2020

d8ol8o9g

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

Happy Chhath Puja 2020

6ni4s4og

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

Happy Chhath Puja 2020

jbrat548

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhath Puja 2020

41gk8lb8

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Puja 2020

jjiat5n8

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2020

bra5bjro

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Chhath Puja 2020

v8lpivrg

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
Happy Chhath Puja 2020

82d0ab6g

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ 2019 की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

Happy Chhath Puja 2020

1s8i8id8

कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार
छठ 2019 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Happy Chhath Puja 2020

fr5b9n48

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं...

Happy Chhath Puja 2020

cs0omh5o

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Puja 2020

छठ पूजा से जुड़ी बाकी खबरें...

कब से शुरू होगा छठ पूजा का पर्व, जानें इस त्योहार से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

ऐसे बनाएं महापर्व छ्ठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ, यहां जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी

छठ पूजा पर भी कोरोना का साया, दिल्ली में इस बार सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया जाएगा त्योहार

Chhath Puja Special: जानें कब है छठ पूजा की तिथि, नहाय-खाय, पूजा सामग्री और स्पेशल रेसिपी

Chhath Puja 2020: कब है छठ पूजा, कैसे बनाएं छठ का प्रसाद? जानें ठेकुआ से जुड़ी 5 बातें

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com