
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का वीडियो हुआ वायरल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद है. बिग बॉस 13 के बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो खत्म होने के बाद उनके पास कई ऑफर आए, जिनमें वीडियो सॉन्ग भी शामिल हैं. शहनाज गिल के इस दौरान कई गाने रिलीज हुए और फैन्स ने उन्हें खूब प्यार भी दिया. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का अब एक पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने का नाम 'ये बेबी सॉन्ग' (Yeah Baby song) है.
यह भी पढ़ें
Shehnaaz और Sidharth को साथ देख फोटोग्राफर ने कहा 'हाथ पकड़ लो दोनों' तो यूं मिला करारा जवाब- देखें Video
सिद्धार्थ शुक्ला ने खोला शहनाज गिल के लिए कार का गेट, तो फोटोग्राफर्स बोले- क्या बात है... देखें Video
शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने खाई कसम, बोले- अपनी जिंदगी में शहनाज से कभी बात नहीं करूंगा...
जया बच्चन से खुद की तारीफ सुन रो पड़ीं Aishwarya Rai, वायरल हुआ थ्रोबैक Video
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) 'ये बेबी सॉन्ग' (Yeah Baby song) को अभी तक 19 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को फ्रेश मीडिया रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. शहनाज गिल जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने कई गानों से इस बात को साबित भी किया है. हालांकि शहनाज गिल का यह गाना 4 साल पुराना है, लेकिन वीडियो अभी भी धूम मचा रहा है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खूब जमी थी. कई मौकों पर सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की थी. शहनाज गिल का हाल ही में गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस टोनी कक्कड़ के साथ नजर आई थीं. इस गाने को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. बता दें कि शहनाज गिल ने अपने गानों और अपनी अदायगी से पंजाबी सिनेमा में तो खूब नाम कमाया ही, साथ ही उन्होंने बिग बॉस 13 के जरिए भी लोगों का खूब दिल जीता. बिग बॉस के घर में रहते हुए शहनाज गिल की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.