दिल्ली में कोरोना के 7,486 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 7486 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार हो गई, कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना के 7,486 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है.  दिल्ली में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में दिल्ली में 131 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इन 24 घंटों में कोरोना के 7486  नए मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार हो गई. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 प्रतिशत है. एक्टिव मरीज़ 8.43% और डेथ रेट 1.58% है. पॉजिटिविटी रेट 12.03% है.

दिल्ली में उक्त 24 घंटों में नए मामले 7486 आए. अब तक कुल मामले 5,03,084 हो गए. इन 24 घंटों में 6901
मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 4,52,683 लोग स्वस्थ हुए. इन 24 घंटों में 131 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 7943 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में एक्टिव मामले 42,458 हैं. इन 24 घंटों में 62,232 टेस्ट हुए. अब तक कुल टेस्ट 55,90,654 हुए.

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से दिल्ली में बाजार फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ''अभी हम कोई बाजार बंद नहीं कर रहे हैं. दिवाली के समय हमने देखा कि कुछ बाजार ऐसे थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, लोग मास्क नहीं पहन रहे थे और भीड़ बहुत ज्यादा थी. वो एक तरह से कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते थे. तो मान लीजिए एक-दो बाजारों को बंद करने की ज़रूरत पड़े तो हमने केंद्र सरकार से इजाज़त मांगी थी.''  

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''इजाजत मांगने के लिए प्रस्ताव एलजी साहब को भेजा था. हम आने वाले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे. हम देखेंगे कि अगर जरूरत नहीं है तो बिल्कुल भी बाजार बंद नहीं करेंगे. हमारे लिए एक तरफ कोरोना संभालना जरूरी है तो दूसरी तरफ लोगों की रोजी-रोटी को बचाना भी बहुत जरूरी है.'' 

Newsbeep

उन्होंने कहा कि ''हम सारे उपाय करके देखेंगे. अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी हुआ तो किसी एकाध बाजार को को बंद करना हो, तो हम उसके बारे में सोच सकते हैं. अभी केवल हमने केंद्र सरकार को इजाजत के लिए लिखा है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रित किया गया है. यह बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. इस बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोज़ाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.