मुंबई: चार माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझी, तेलंगाना के डॉक्टर ने दी थी सुपारी

जुहू पुलिस ने चार महीने के मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझाई, तेलंगाना से पकड़ा गया अपहरण की सुपारी देने वाला डॉक्टर मोहम्मद नसरुद्दीन

मुंबई: चार माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझी, तेलंगाना के डॉक्टर ने दी थी सुपारी

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के जुहू की पुलिस ने चार महीने के मासूम के अपहरण की एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है जिसके तार मुंबई से दूर तेलंगाना से जुड़े हैं. पुलिस ने तेलंगाना (Telangana) से एक डॉक्टर को पकड़ा है जिसने बच्चे के अपहरण के लिए सुपारी दी थी. पुलिस के मुताबिक तेलंगना में नलगोंडा के डॉक्टर मोहम्मद नसरुद्दीन ने मुंबई से बच्चे को अगवा करवाकर वहां के एक दंपति को चार लाख रुपये में बेच दिया था. 

11 नवंबर की रात में चार महीने के जिस मासूम का अपहरण हुआ था उसका कोई चश्मदीद नहीं था. लिहाजा पुलिस ने आसपास के तकरीबन 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. अपहरण के लिए ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल होने का सुराग मिलते ही रात में चलने वाले इलाके के 80 से ज्यादा ऑटो वालों से पूछताछ शुरू हुई. आखिरकार मेहनत रंग लाई और ऑटो ड्राइवर रमेश व्यंकट टूट गया. उसने अपराध कबूल कर लिया.

Newsbeep

पूछताछ में पता चला कि साजिश का मुख्य सरगना डॉक्टर मोहम्मद नसरुद्दीन बशीरुद्दीन है जो तेलंगाना का रहने वाला है. चार महीने का बच्चा भी वहीं है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने चार लाख रुपये में नलगोंडा के ही एक दम्पति से बच्चे का सौदा किया था. अब पुलिस ये पता करने में जुटी है कि आरोपियों ने पहले भी कहीं इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


आम तौर पर धारणा है कि पुलिस सिर्फ पैसे वालों की ही सुनती है और काम करती है. लेकिन जुहू पुलिस जिस मासूम को तेलंगाना जाकर वापस लाई है वह बहुत ही गरीब परिवार से है. इस परिवार का अपना घर भी नहीं है.