
19 साल के लड़के पर किया चाकू से हमला, तमाशबीन बने रहे लोग - देखें CCTV Video
राजधानी दिल्ली (Delhi) दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. सरेआम दो लड़कों को चाकू मार घायल कर दिया है. घटना रविवार सुबह की है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) थाना इलाके के आजादपुर (Azadpur) में दो युवक पर सरेआम चाकूओ से हमला किया गया. युवक पर हुए हमले का सीसीटीवी (CCTV) सामने आया जिसमें कुछ आरोपी लड़के एक युवक को सड़क पर घसीट रहे हैं और उसके बाद युवक पर एक के बाद एक कई चाकू से वार कर आरोपी लड़के फरार हो गए.
दिल्ली के आजादपुर इलाके में सरेआम 2 लड़कों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर घायल किया,पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद,2 आरोपी पकड़े गए pic.twitter.com/jwkJBSMBXo
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) November 17, 2020
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है की घायल सड़क पर ही तड़पता रहा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात दीवाली के अगले ही दिन यानी बीते रविवार सुबह की है. 19 साल का शिवम और उसका दोस्त मोहित घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले जैसे ही शिवम घर से कुछ दूर निकला तभी कुछ लड़कों ने शिवम पर अचानक से हमला कर दिया, आरोपी लड़को ने शिवम को पहले सड़क पर घसीटा और घसीटते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.
इस पूरी घटना में शिवम बुरी तरह से घायल हो गया, शिवम को बचाने आये मोहित को भी चाकू मारा गया, जिसे पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन बाद में हालात खराब होता देख कश्मीरी गेट के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है की पीड़ित शिवम सड़क पर ही तपडता रहा लेकिन आसपास मोजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे.
देखें CCTV Video:
घायल शिवम ओर मोहित आजादपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोमप्रकाश और सूरज ने बताया की दीवाली की रात शिवम का उनसे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिस वजह से ओमप्रकाश और सूरज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस बाकी साथियों की तलाश कर रही है. वही झगड़े की असल वजह क्या है इसकी भी जांच की जा रही है.