यूपी के श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ और हरिद्वार में बनेंगे अतिथिगृह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ यात्रा के दौरान भगवान के दर्शन किए और दो सरकारों के बीच बरसों पुराना विवाद भी खत्म कर दिया

यूपी के श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ और हरिद्वार में बनेंगे अतिथिगृह

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के बीच हरिद्वार के अलखनंदा अतिथिगृह को लेकर चल रहा विवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद खत्म हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ यात्रा के दौरान भगवान के दर्शन किए बल्कि दो सरकारों के बीच बरसों पुराना विवाद भी खत्म कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का हरिद्वार में बना अलखनंदा अतिथिगृह उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा. 

Newsbeep

इसे लेकर दोनों सरकारों के बीच बरसों से विवाद चल रहा था. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वहीं पर एक और अतिथिगृह बनाया जाएगा. इससे हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. आगामी कुंभ से पहले ये तैयार हो जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा यूपी से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां जल्दी एक पर्यटन आवास स्थल बनवाया जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार से बात की गई है. पर्यटन आवास का शिलान्यास भी जल्द होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरिद्वार में दिसम्बर तक अतिथिगृह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा दोनों सरकारों के बीच जो भी विवाद है. उनको बातचीत से हल कर लिया जाएगा.