
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए.
Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए, वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हुए, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई. लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों को संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है. वहीं देश में 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,और इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105935 हो गयी है.