
पीएम मोदी ने साल 2019 में पाक बॉर्डर राजौरी में जवानों संग दीवाली मनाई थी. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा सुरक्षा बल (Border Security Forces) और भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों संग दीवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच गए हैं. वहां वो जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. पीएम मोदी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए लोंगेवाला के ऐतिहासिक युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां भारतीय जवानों ने इतिहास लिखा था. पीएम ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित किया था कि भारतीय सैन्य संगठन के सामने कोई भी शक्ति टिकने वाली नहीं.
इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद हैं. नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने है तब से हर साल जवानों के साथ दीवाली मनाते रहे हैं. 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब बॉर्डर, 2016 में हिमाचल में चीन बॉर्डर , 2017 में पाक बॉर्डर गुरेज सेक्टर, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल में चीन बॉर्डर और 2019 में पाक बोर्डर राजौरी गए थे. दीवाली से एक दिन पहले एलओसी पर पाक फायरिंग में पांच जवान शहीद हो गए है ऐसे में पीएम का जवानों के बीच जाना उनके हौसले को बढ़ाएगा.