"अमेरिका में कोरोना के मामलों में उछाल खतरनाक", ट्रंप तुरंत कार्रवाई करें : बाइडेन

Corona Virus Cases US : बाइडेन ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह-अध्यक्ष डॉ विवेक मूर्ति, डॉ डेविड केसलर और डॉ मार्सेला नुनेज-स्मिथ से जानकारी हासिल की थी.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन जनवरी 2021 में संभालेंगे पदभार

वाशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden)  ने कोरोना वायरस के मामलों में तेज उछाल पर चिंता जताई है. बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Trump) से तत्काल कदम उठाने की मांग की है. बाइडेन ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह-अध्यक्ष डॉ विवेक मूर्ति, डॉ डेविड केसलर और डॉ मार्सेला नुनेज-स्मिथ से जानकारी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली सीक्रेट सर्विस में कोरोना विस्फोट, 130 लोग संक्रमित

Newsbeep

बाइडेन ने कहा कि कोरोना पर मिली जानकारी काफी चिंताजनक है. देश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस महामारी में काफी मौतें हो रही हैं. लगभग पूरे देश में स्थिति बहुत ही खराब है.'' इस सप्ताह एक सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीका बनाने की दिशा में एक अच्छी खबर आई है, लेकिन अभी यह हासिल नहीं हुआ. दवा कंपनी फाइजर ने कहा है कि उसका कोविड-19 टीका 90 प्रतिशत प्रभावी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बाइडन ने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुआ हूं, लेकिन मैं अगले साल राष्ट्रपति बनूंगा. मामले तब तक रुकेंगे नहीं और इसमें अभी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालात को देखते हुए वर्तमान प्रशासन द्वारा तत्काल ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)