मोबाइल कंपनी ने खराब हैंडसेट बदलने से इनकार किया, व्यक्ति ने गुस्से में खुद को आग लगाई

मोबाइल कंपनी द्वारा कथित रूप से खराब हैंडसेट बदलने से इंकार किये जाने से व्यथित 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को रोहिणी में खुद को आग लगा ली. पुलिस ने बताया कि भीम सिंह की हालत स्थिर बतायी जा रही है और उनके परिजन साथ में हैं.

मोबाइल कंपनी ने खराब हैंडसेट बदलने से इनकार किया, व्यक्ति ने गुस्से में खुद को आग लगाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

मोबाइल कंपनी द्वारा कथित रूप से खराब हैंडसेट बदलने से इंकार किये जाने से व्यथित 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को रोहिणी में खुद को आग लगा ली. पुलिस ने बताया कि भीम सिंह की हालत स्थिर बतायी जा रही है और उनके परिजन साथ में हैं.

उन्होंने बताया कि दक्षिण रोहिणी थाने को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति इलाके के एक मॉल में आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रह्लादपुर निवासी सिंह को घटना के तत्काल बाद बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर एक डॉक्टर और सिंह की पत्नी के सामने उनका बयान दर्ज कर लिया है. बयान में सिंह ने बताया कि उन्होंने भांजी की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करीब एक महीने पहले प्रह्लादपुर की एक दुकान से 16,000 रुपये का मोबाइल हैंडसेट खरीदा था. लेकिन फोन में दिक्कत आने लगी और वह सही से काम नहीं कर रहा था.

बयान के अनुसार सिंह ने छह नवंबर को कंपनी के सर्विस सेंटर में संपर्क करके फोन बदलने को कहा, लेकिन कंपनी ने नीतियों का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया. सिंह ने बार-बार प्रयास किया लेकिन उन्हें फोन बदलने में सफलता नहीं मिली.

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त पी. के. मिश्रा ने बताया, ‘‘शुक्रवार की सुबह सिंह ने तय किया कि अगर उनकी समस्या नहीं सुलझी तो वह खुद को आग लगा लेंगे. वह सर्विस सेंटर पहुंचे और कर्मचारियों से फिर से अनुरोध किया, लेकिन उन्हें कंपनी नीतियों का हवाला देते हुए फिर से मना कर दिया गया. उसके बाद उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.''

Newsbeep

पुलिस के अनुसार, सिंह पार्किग एरिया में गए, वहां अपने स्कूटर से पेट्रोल की बोतल निकाली और उसे खुद पर डालकर आग लगा ली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं) हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)