Delhi Coronavirus update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7,802 नए मामले, 91 लोगों की मौत

Delhi Coronavirus update: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 44, 879 नए मरीज सामने आए हैं.

Delhi Coronavirus update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7,802 नए मामले, 91 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus update: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 44, 879 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. भारत में पिछले 24 घंटे 547 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. इधर राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,802 नए मामले सामने आए हैं वहीं 91 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,74,830 हो गयी है. दिल्ली में अब तक कुल 7423 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 6498 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में  56,553 टेस्ट हुए हैं. संक्रमण दर 13.8 फीसदी पर है. दिल्ली में रिकवरी दर 89.1 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 9.33 है. कोरोना डेथ रेट- 1.56 फीसदी है. दिल्ली में अभी होम आइसोलेशन में  26,741 मरीज हैं. जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4184 है.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com