
प्रतीकात्मक तस्वीर
India Post Recruitment: इंडिया पोस्ट ने झारखंड और पंजाब पोस्टल सर्कल में 1,634 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती करने की घोषणा की है. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पद शामिल हैं. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यह है कि उम्मीदवारों को गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा में उत्तीर्ण अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं पास उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे इस पद पर नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में 608 पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Naukri 2020: भारतीय डाक विभाग में 4,166 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग में 3,262 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
इतने पदों पर होगी भर्ती
कुल रिक्तियों की संख्या में से कुल 1,118 रिक्तियां झारखंड और 516 पंजाब में उपलब्ध हैं.
भर्ती के लिए योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, विश्वविद्यालयों, बोर्डों या निजी संस्थानों के संगठनों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त करना आवश्यक होगा.
नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि अगर किसी उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं क्लास में या फिर अन्य उच्च शैक्षिक स्तर पर कंप्यूटर की पढ़ाई एक विषय के रूप में की है तो ऐसे उम्मीदवारों को अलग से कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट नहीं देना होगा.
ये है आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन पत्र इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर है.