
दिल्ली के थाना वेलकम इलाके (Welcome Area) के कबीर नगर 100 फुटा रोड पर 10 तारीख की रात में रंगे हाथों ट्रक चुराते हुए पब्लिक ने सलमान नाम के चोर को पकड़कर थाना वेलकम पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने आरोपी की जांच कर मंडोली जेल भेजा, जहां उसकी तबीयत खराब होने से मौत हो गई. अब मृतक के परिजनों का आरोप है मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है.
दरअसल थाना वेलकम इलाके में दो दिन पहले हुए एक मामले में पुलिस को कबीर नगर की जनता ने एक चोर पकड़ कर दिया था, स्थानीय लोगों के मुताबिक चोर को पकड़े जाने के बाद चोर में अपनी पहचान सलमान नाम के रूप में बताइए जिसके बाद जनता ने चोर की पिटाई कर थाना वेलकम पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी चोर को मंडोली जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में टॉप मोस्ट गैंगस्टर हाशिम बाबा पकड़ा गया, 6 लाख रु. का है इना
वहीं दूसरी तरफ सलमान के परिजनों का कहना है कि थाना वेलकम पुलिस मैं तैनात सब इंस्पेक्टर अमित भारद्वाज ने सलमान की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की है, जिसकी वजह से सलमान की देर रात मंडली जेल में मृत्यु हो गई.उधर पुलिस का कहना है की सलमान एक चोर था जिसके पास से दो अलग अलग नाम से आईडी मिले हैं जिसमें एक में सलमान और दूसरी में मैंसर नाम लिखा हुआ है.
इस मामले में मृतक सलमान के परिजनों का कहना है कि मृतक सलमान ओला कैब चलाता था और 10 तारीख की रात को वह सवारी छोड़ने के लिए कबीर नगर इलाके में गया था, जहां पेशाब करने को लेकर किसी से उसकी कहासुनी हुई. जिसके बाद पब्लिक ने पुलिस को बुला लिया और थाना वेलकम पुलिस ने सलमान को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद सलमान की जेल में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कूटी दिल्ली पुलिस के लिए बनी थी सिरदर्द, यूं पकड़ा...
वहीं पुलिस का कहना है कि लोनी के मुस्तफाबाद निवासी राशिद के कहने पर मात्र ₹10000 के लिए सलमान ट्रक चोरी किया करता था, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.