
Delhi में कोविड मरीजों के लिए ICU Bed की उपलब्धता बढ़ेगी (प्रतीकात्मक)
राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona Cases) के रिकॉर्ड मरीजों के बीच हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने राज्य सरकार को बड़ी राहत दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार 33 निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड (ICU Bed) कोविड मरीजों (Patients) के लिए आरक्षित कर सकेगी. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच राजधानी के ज्यादातर अस्पतालों (Delhi Hospitals) में कोविड मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता बेहद कम रह गई है. कुछ अस्पतालों में तो यह संख्या एक तक रह गई है, जबकि कोरोना के तमाम मरीजों के लिए आईसीयू बेड और वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली सरकार का निर्णय, कोरोना टेस्ट कराने आए लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करना भी होगा जरूरी
निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की मंजूरी देने के संबंध में सूचना शिक्षा निदेशालय की साइट पर होगी उपलब्ध: आप सरकार
दिल्ली के सरकारी विश्वविद्यालयों के 23 वैज्ञानिक दुनिया के टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल, मनीष सिसोदिया ने दी बधाई
यह भी पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे में 47,905 नए COVID-19 केस, 550 की मौत
दिल्ली में वेंटीलेटर (Ventilator) युक्त आईसीयू बेड (ICU Bed) की संख्या अभी 1283 ही है. राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर के साथ नए मरीजों की संख्या बुधवार को को करीब 8 हजार के करीब रही. हाईकोर्ट ने कहा कि हालात तेजी से बदल रहे हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार को इससे निपटने के लिए गहन प्रयास करने होंगे. दिल्ली में वेंटीलेटर सपोर्ट वाले आईसीयू बेड की संख्या फिलहाल काफी कम रह गई है. NDTV ने पाया कि निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 13 फीसदी ही ऐसे बेड खाली रह गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा, पिछले 24 घण्टे में 7,830 नए केस आए
ज्यादातर बड़े अस्पतालों में ICU बेड भर गए हैं. जबकि कुछ अस्पतालों में महज एक वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड उपलब्ध है. आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में उपलब्ध 1283 आईसीयू बेड में 1119 भरे हुए हैं. जबकि 164 ICU बेड ही खाली रह गए हैं, जो सिर्फ 13 फीसदी हैं. दिल्ली में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त आईसीयू बेड का इंतजाम करना जरूरी हो गया था. सरकारी अस्पतालों में 809 वेंटीलेटर युक्त ICU बेड हैं, जिसमें से 99 ही खाली हैं. निजी अस्पतालों में 474 आईसीयू बेड हैं, जिनमें 65 ही खाली हैं.