
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का यह फोटो शेयर किया है
खास बातें
- अनुष्का शर्मा ने शेयर किया फोटो
- अपने मिट्टी से सने जूते साफ करते नजर आए विराट कोहली
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अकसर अपने अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बीते दिन उन्होंने अपने पति का 32वां जन्मदिन शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गई थीं. अब हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Video) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अपने मिट्टी से सने स्पाइक्स को साफ करते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "'टूर से पहले पति को लगन के साथ उनके मिट्टी से सने जूतों को साफ करते हुए पकड़ा." अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थीं, इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं.
यह भी पढ़ें
SRH vs RCB, IPL 2020: बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर, हैदराबाद 6 विकेट से जीता, विलियमसन का नाबाद अर्द्धशतक
अनुष्का ने विराट कोहली संग शेयर की रोमांटिक Photos तो प्रियंका चोपड़ा के आंखों में आ गए आंसू, यूं दिया रिएक्शन
Virat Kohli ने Anushka Sharma और टीम के साथ मनाया बर्थडे, तलवार से यूं काटा केक- खूब Viral हो रहे हैं Video
बता दें कि विराट और अनुष्का (Anushka Sharma) जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं. अगले साल जनवरी माह में दोनों के घर नन्हा मेहमान आएगा. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. वहीं, अनुष्का शर्मा विराट कोहली को आईपीएल में सपोर्ट करने के लिए अबू धाबी पहुंची थीं, हालांकि, एक बार फिर 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' का फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया.