कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे देवराज का उनके बर्थडे पर हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam) के बेटे का उन्हीं के बर्थडे पर हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट.

कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे देवराज का उनके बर्थडे पर हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

राजीव निगम (Rajeev Nigam) के बेटे का हुआ निधन

खास बातें

  • कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे देवराज का हुआ निधन
  • कॉमिडन के बर्थडे पर हुआ बेटे का निधन
  • राजीव निगम ने लिखी इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam) पर दुखों पर पहाड़ टूट गया है. जो कॉमेडियन अपने जोक्स से सबको हंसाता था, आज वह खुद दुख में डूबा हुआ है. दरअसल, 'द ग्रेट इंडयन लाफ्टर चैलेंज 2 (The Great Indian Laughter Challenge 2)' में नजर आ चुके कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए दी. राजीव निगम (Rajeev Nigam Facebook) ने 8 नवंबर को अपने बर्थडे के दिन ही अपने बेटे देवराज को खो दिया. राजीव निगम ने बेटे के निधन की जानकारी देते हुए फेसबुक पर लिखा, "क्या सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट मिला है."

राजीव निगम (Rajeev Nigam) ने आगे लिखा, "मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया. बिना बर्थडे केक काटे. पगले ऐसा बर्थडे गिफ्ट कोई देता है." राजीव निगम ने जैसे ही यह पोस्ट किया, लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए कमेंट करने शुरू कर दिए. बता दें, दो साल पहले भी राजीव निगम ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा क्रिटिकल है, वह वेंटिलेटर पर है. सब लोग उसके लिए प्रार्थना करे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजीव निगम (Rajeev Nigam)  'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2 (The Great Indian Laughter Challenge)' में नजर आए थे. जिसके बाद राजीव रंजन 'कॉमेडी सर्कस' के कई एपिसोड में भी नजर आए. कॉमेडियन 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' में भी नजर आए थे. राजीव निगम अपने कॉमेडी को लेकर काफी लोकप्रिय हैं.