By election results 2020: 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना.
Live By election results 2020: मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By election) के लिए मंगलवार को मतगणना हो रही है. मध्यप्रदेश (MP bypolls) की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम (By election results 2020) राज्य की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार का भविष्य तय करेंगे. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई और चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केंद्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है. प्रशासन की तरफ से सुचारू मतगणना के लिये व्यापक इंतजाम किये गए हैं.
इन सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव के तहत गुजरात की आठ विधानसभा सीटों, मणिपुर की चार सीटों और हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो सीटों, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है. इसके अलावा नगालैंड की दो सीटों, तेलंगाना की एक सीट और ओडिशा की दो सीटों के लिए भी वोटों की गिनती होनी है. मणिपुर को छोड़कर सभी सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था. मणिपुर की विधानसभा सीटों के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था. इसके अलावा बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है.
Here are the Live Updates on By election results 2020
कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू
सीरा विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग के लिए मतगणना शुरू हो गई है. तुमकुरु के मतगणना केंद्र से विजुअल्स भी आने लगे हैं.
चुनाव कर्मचारियों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ
वोटों की गिनती शुरू होने के पहले सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम खोले गए. सबसे पहले कर्मचारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और उसके बाद सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई.
वोटों की गिनती शुरू
11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
गुजरात में आठ सीटों के नतीजे
जून में कांग्रेस के आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिया था, जिसके बाद आठ सीटें खाली हुई थीं. कांग्रेस अपनी सीटें वापस पाना चाहेगी.
कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के नतीजे
तुमकुरु के सीरा और बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर पर हुए उपचुनावों के नतीजे आने हैं. यहां पर पहले गठबंधन में रह चुके कांग्रेस और जेडीएस के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिल सकती है. बीजेपी भी मैदान में है. हां, दोनों सीटों के नतीजे कैसे भी आएं, बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों के नतीजे
यूपी में देवरिया सदरी, जौनपुर की मल्हनी, अमरोहा की नौगांवा, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर और फिरोज़ाबाद की टूंडला सीट पर भी चुनाव हुए हैं, जहां नतीजे आने हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विस्ट
कांग्रेस के साथी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च महीने में अपने समर्थन के 22 विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. ऐसे में सिंधिया चाहेंगे कि उनके साथ आए लोगों को इन चुनावों में फिर से जीत मिले. तो यह भी देखने वाली बात है कि सिंधिया के इस मूव पर अब जाकर जनता का क्या कहना है और उनके साथियों को कितने वोट मिलते हैं.
MP में कांग्रेस का कोई सीन नहीं
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अगर बीजेपी को चैलेंज करना चाहती है तो उसे कुल 28 सीटें जीतनी होंगी, तब जाकर कांग्रेस बीजेपी को चैलेंज करने की स्थिति में आ पाएगी.
मध्य प्रदेश पर खास नजर
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा-28- विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. देखा जाए तो यह शिवराज सिंह चौहान की असली परीक्षा है. शिवराज सिंह मार्च में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद मुख्यमंत्री बने थे. तो तकनीकी रूप से बीजेपी चुनावों के जरिए इस बार सत्ता में नहीं आई है. ऐसे में यह उपचुनाव शिवराज सरकार पर जनता की सहमति या असहमति का ठप्पा लगाने वाली है. हालांकि, बीजेपी को बहुमत के लिए 28 सीटों में से महज नौ सीटों पर जीत चाहिए लेकिन वोटों का मार्जिन कितना होगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
बिहार में एक लोकसभा सीट पर वोटिंग के भी नतीजे
बिहार में विधानसभा सीटों के लिए हुए तीसरे चरण की वोटिंग के साथ-साथ वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई है. यहां पर फरवरी में जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का निधन होने के बाद उपचुनाव हुआ है.
देश की 63 विधानसभा सीटें खाली
बता दें कि देश की राज्य विधानसभाओं में फिलहाल कुल 63 सीटें खाली हैं, इनमें से 58 सीटों पर वोटिंग कराई गई है. जिन सात सीटों पर वोटिंग नहीं हुई है, वो तमिलनाडु, केरल, असम और पश्चिम बंगाल से हैं. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर अभी वोटिंग कराने का फैसला नहीं किया था.
बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ आज यानी मंगलवार को देश में 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भी नजर है. इन उपचुनावों को केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है कि आखिर देश की जनता को अभी भी राज्यों में बीजेपी की दरकार है या नहीं.