Bihar Election Results 2020 Live Updates: शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और NDA में कांटे की टक्कर, LJP का अच्छा प्रदर्शन

Live Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में अधिकांश एक्जिट पोल (Exit Polls) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किये जाने के बीच आज मतगणना हो रही है.

Bihar Election Results 2020 Live Updates: शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और NDA में कांटे की टक्कर, LJP  का अच्छा प्रदर्शन

Bihar Election Results 2020: आज तय हो जाएगा कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?

Live Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) के ताजा और शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और सत्ताधारी NDA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 115 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीटों पर जबकि अन्य  10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 4 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी पांच सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.

ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन को 115 सीटें मिलती दिख रही हैं. इनमें से राजद को 72, कांग्रेस को 31, सीपीआई (एमएल) को 6, सीपीआई और सीपीएम को तीन-तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. राजद को 2015 के मुकाबले 8 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.

मतगणना शुरू होते ही ताजा रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलता देख राजद कार्यकर्ता और समर्थक तेजस्वी यादव के घर के बाह जुटने लगे हैं. कुछ समर्थकों के हाथ में मछली है तो कुछ के हाथ में तेजस्वी का शपथ ग्रहण करते हुआ फोटो है.इससे पहले राजधानी पटना के ए एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा और पर्यवेक्षकों की निगरानी में खोला गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. काउंटिंग सेंटर्स पर पारामिलिट्री फोर्स की 19 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा सभी मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू कर दिया गया है.

चुनावों में अधिकांश एक्जिट पोल (Exit Polls) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. राज्य में मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है. इसके परिणाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार का भविष्य तय करेंगे. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. कुछ दिनों पहले अधिकांश एक्जिट पोल में जदयू-भाजपा गठबंधन (NDA) की पराजय और राजद नीत महागठबंधन की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 31 वर्षीय तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

Here are the Live Updates on Bihar Election Results 2020

Nov 10, 2020 10:30 (IST)
रुझानों में तेज प्रताप यादव पीछे
समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राजद के तेज प्रताप यादव जेडीयू के राजकुमार राय से पीछे चल रहे हैं.

Nov 10, 2020 10:24 (IST)
महागठबंधन के तहत लेफ्ट पार्टियों का अच्छा प्रदर्शन
ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन के घटक दलों खासकर वाम दलों का प्रदर्शन अच्छा है. तीनों दल को कुल मिलाकर 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Nov 10, 2020 10:20 (IST)
दोनों गठबंधन के ताजा रुझान और 2015 की स्थिति देखें 
Nov 10, 2020 10:16 (IST)
ताजा रुझान में NDA से आगे महागठबंधन

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 115 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीटों पर जबकि अन्य  10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 4 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी पांच सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.
Nov 10, 2020 10:06 (IST)
ताजा रुझानों में देखें एनडीए की दलगत स्थिति


Nov 10, 2020 09:58 (IST)
महागठबंधन में राजद को 8 सीटों का नुकसान

ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन को 115 सीटें मिलती दिख रही हैं. इनमें से राजद को 72, कांग्रेस को 31, सीपीआई (एमएल) को 6, सीपीआई और सीपीएम को तीन-तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. राजद को 2015 के मुकाबले 8 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.


Nov 10, 2020 09:52 (IST)
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 113 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 10 सीटों पर और अन्य  9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 3 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी तीन सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.

Nov 10, 2020 09:46 (IST)
मायावती की पार्टी एक सीट पर आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें 20 पर बीजेपी जबकि 9 पर जेडीयू और तीन पर वीआईपी आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी भी एक सीट पर आगे चल रही है. 
Nov 10, 2020 09:43 (IST)
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 113 जबकि एनडीए भी 113 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य  9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 3 सीटों का फायदा और एनडीए को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
Nov 10, 2020 09:40 (IST)
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 116 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 8 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 6 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
Nov 10, 2020 09:35 (IST)
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 121 जबकि एनडीए 107 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 7 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 11 सीटों का फायदा और एनडीए को 18 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
Nov 10, 2020 09:31 (IST)
233 सीटों के ताजा रुझान, MGB और NDA में कड़ी टक्कर

बिहार विधान सभा के चुनावों में 233 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 114 और एनडीए दोनों 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 7 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 12 सीटों का फायदा और एनडीए को 17 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

Nov 10, 2020 09:26 (IST)
221 सीटों के ताजा रुझान, MGB और NDA में कड़ी टक्कर

बिहार विधान सभा के चुनावों में 221 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 105 और एनडीए दोनों 103 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 7 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को पांच सीटों का फायदा और एनडीए को 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

Nov 10, 2020 09:21 (IST)
215 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 215 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 102 और एनडीए दोनों 99 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को तीन सीटों का फायदा और एनडीए को 9 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
Nov 10, 2020 09:15 (IST)
203 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 203 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 100 और एनडीए दोनों 92 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:13 (IST)
199/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 197 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 88 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:10 (IST)
196/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 196 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 87 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 5 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:08 (IST)
191/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 191 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 81 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:06 (IST)
दरभंगा सीट पर बीजेपी को बढ़त
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक दरभंगा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं. 

Nov 10, 2020 09:04 (IST)
183 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 183 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 95 और एनडीए दोनों 77 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:02 (IST)
174 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 174 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 92 और एनडीए दोनों 71 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 09:00 (IST)
165 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 165 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 89 और एनडीए दोनों 65 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:58 (IST)
163 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 163 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 87 और एनडीए दोनों 65 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:55 (IST)
तेजस्वी के घर जुटे राजद कार्यकर्ता-समर्थक

मतगणना शुरू होते ही ताजा रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलता देख राजद कार्यकर्ता और समर्थक तेजस्वी यादव के घर के बाह जुटने लगे हैं. कुछ समर्थकों के हाथ में मछली है तो कुछ के हाथ में तेजस्वी का शपथ ग्रहण करते हुआ फोटो है.

Nov 10, 2020 08:51 (IST)
143 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 143 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 74 और एनडीए दोनों 59 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 5 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:44 (IST)
131 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 131 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 71 और एनडीए दोनों 54 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:42 (IST)
119 सीटों पर ताजा रुझान

119 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 63 और एनडीए दोनों 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:38 (IST)
101 सीटों पर ताजा रुझान

101 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 53 और एनडीए दोनों 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य तीन पर आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:32 (IST)
87 सीटों पर ताजा रुझान

87 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 44 और एनडीए दोनों 38 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा एक सीट और 3 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:30 (IST)
76 सीटों पर पहला और  ताजा रुझान

76 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन और एनडीए दोनों 37-37 सीटों पर आगे चल रहे हैं. दो पर अन्य आगे चल रहे हैं.
Nov 10, 2020 08:24 (IST)
पोस्टल बैलेट की गिनती जारी
सभी मतदान केंद्रों पर पहले डाक पत्रों से प्राप्त वोटों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. राजधानी पटना के ए एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कर्मी इस काम में जुटे हुए हैं. ANI ने इसकी तस्वीर जारी की है. 
Nov 10, 2020 08:03 (IST)
55 केंद्रों पर मतगणना शुरू
243 सीटों पर हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. राज्य के 38 जिलों में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.
Nov 10, 2020 07:53 (IST)
कड़ी सुरक्षा और निगरानी में खोले गए स्ट्रॉन्ग रूम

राजधानी पटना के ए एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा और पर्यवेक्षकों की निगरानी में खोला गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी लगवाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. काउंटिंग सेंटर्स पर पारामिलिट्री फोर्स की 19 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा सभी मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू कर दिया गया है.
Nov 10, 2020 07:45 (IST)
2015 के चुनावों में RJD को मिली थी 80 सीटें?
2015 के चुनावों में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसे 243 सदस्यों वाली विधान सभा में कुल 80 सीटें मिली थीं. दूसरे नंबर पर जेडीयू रही थी, जिसे कुल 71 सीटें मिली थीं. तब इन दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, कांग्रेस भी उनके गठबंधन में शामिल थी. कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं. बीजेपी तब तीसरे नंबर पर रही थी. उसे 53 सीटें मिली थीं लेकिन वोट शेयर सबसे ज्यादा 24.42 फीसदी मिला था. 2017 में नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर भाजपा के साथ आ गए थे.
Nov 10, 2020 07:21 (IST)
किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?

बिहार चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तहत जेडीयू ने कुल 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी ने 110, वीआईपी ने 11 और हम ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. सबसे ज्यादा 144 सीटों पर विपक्षी महागठबंधन के तहत राजद ने चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस  ने 70, सीपीआई (एमएल) ने 19, सीपीआई ने 6 और सीपीएम ने 4 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. लोजपा ने कुल 130 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.
Nov 10, 2020 06:55 (IST)
लोकनीति-CSDS का अनुमान
लोकनीति-CSDS के पोल सर्वे के अनुसार महागठबंधन को कुल 39 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि NDA को 36 फीसदी, लोजपा को 7 फीसदी, उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन GDSF को 5 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. सीटों की बात करें तो महागठबंधन को 131 से 139 सीटें, एनडीए को 92 से 100 सीटें, लोजपा को 4 से 8 सीटें और अन्य को भी 4-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Nov 10, 2020 06:49 (IST)
एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत के आसार

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के लिए हुए चुनावों में अधिकांश एग्जिट पोल के रुझानों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन की जीत के आसार बताए गए हैं. अगर ऐसा होता है तो 31 साल के तेजस्वी ऐसे पहले शख्स होंगे जो अपने माता-पिता के बाद राज्य की कमान संभालेंगे. इस बार के चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष देखने को मिला है.
Nov 10, 2020 06:36 (IST)
38 जिलों में बनाए गए हैं 55 मतगणना केंद्र
चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए हैं. राज्य में तीन चरणों (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में हुए चुनाव में कुल 3755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस बार राज्यभर के मतदाताओं ने कुल 57.05 फीसदी वोटिंग की है जो 2015 के चुनावों से 0.39 फीसदी ज्यादा है. 2015 में कुल 56.66 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Nov 10, 2020 06:26 (IST)
मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी भीड़
बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी लेकिन उसके पहले ही मतगणना केंद्रों पर सभी राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. राजधानी पटना के एन एन कॉलेज मतगणना केंद्र पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रशासन ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.